काशीपुर। जी हां आपको बताते चले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले में बेहतर तरीके से अपराध नियंत्रण और कानून का इकबाल बुलंद रखने हेतु सप्ताह में एक दिन काशीपुर एसपी सिटी के कार्यालय में आज से बैठना शुरू कर दिया, जहां SSP खुद लगभग 32 फरियादियों से रूबरू हुए एवं कई मामलों का तत्काल निराकरण भी किया..
दरअसल जिला मुख्यालय से काशीपुर की दूरी ज्यादा होने के कारण में जो बुजुर्ग फरियादी एवं कुछ महिलाएं या आमजन होते हैं जो पुलिस से जुड़ी अपनी किसी समस्या को लेकर जिले के SSP से मिलने में कई बार किन्हीं कारण से असमर्थ रहते हैं.. ऐसे में SSP अब खुद काशीपुर क्षेत्र से उनसे सीधे रूबरू होंगे..आज जब एसएसपी के दरबार में लोग पहुंचे तो उन्होंने खुले दिल से SSP मणिकांत मिश्रा के इस निर्णय का स्वागत भी किया..
जनता दरबार मे आये लोगों द्वारा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा.. जनता द्वारा बताई समस्याओं को उनके द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके द्वारा निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया.. जन सुनवाई के दौरान एसपी काशीपुर, काशीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष सहित प्रतिसार निरीक्षक, रीडर, स्टेनो और अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।