13 C
London
Wednesday, October 30, 2024

Loksabha Chunav 2024: जानिए नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस से किसकी लग सकती है लॉटरी

Manish Kashyap,Chief Editor….

नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं… हर कोई टिकट मिलने पर जीत का दावा करता नजर आ रहा है…ऐसे में आने वाले समय में राष्ट्रीय पार्टियों की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं…लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बचे हैं…लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है… बात उत्तराखंड की करें तो प्रदेश के सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है…नैनीताल लोकसभा सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, यहां से वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद हैं… लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दोनों पार्टियों के इच्छुक नेता अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं…

 

भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां हर हाल में नैनीताल लोकसभा सीट को जीतना चाहती हैं… इस सीट पर पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशी को उतारना चाहती है… जिससे नैनीताल लोकसभा सीट को आसानी से जीता जा सके…भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन में जुटी हुई हैं…बात भारतीय जनता पार्टी के करें तो वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल सीट से सांसद हैं…

इसके अलावा किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खुलकर दावेदारी जता चुके हैं… केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कहना है कि उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मांगा है… टिकट देना और ना देना पार्टी हाईकमान का काम है… उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं और हाईकमान जो भी आदेश करेगा, उसका पालन किया जाएगा…भारतीय जनता पार्टी जिसको भी टिकट देगी सब मिलकर उसके लिए काम करेंगे… वहीं राजेश शुक्ला ने भी किच्छा की विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मात  दी है और लगातार दो बार किच्छा से विधायक भी रहे हैं उन्हें तराई के कद्दावर नेता के रूप मैं देखा जाता है,वहीं कांग्रेस की बात करे तो नैनीताल सीट से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी को माना जा रहा है, वहीं दूसरे प्रबल दावेदार के रूप में नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य को माना जा रहा है… यशपाल आर्य को तराई का कद्दावर नेता माना जाता है… यशपाल आर्य का हल्द्वानी में रहते हैं…लेकिन उनकी पकड़ उधम सिंह नगर में भी है…यशपाल आर्य भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खुलकर दावेदारी पेश कर चुके हैं… इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी और उधम सिंह नगर के शांतिपुरी के रहने वाले कांग्रेस के नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गणेश उपाध्याय भी कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए खुलकर दावेदारी पेश कर चुके हैं…ऐसे में इस बार वह नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. फिलहाल दोनों पार्टियों में दावेदार खुलकर सामने आ रहे हैं…

लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो अगर भाजपा  नैनीताल सीट पर चेहरा बदलती है तो सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर बीजेपी से किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को माना जा रहा है वही कांग्रेस से भुवन कापड़ी को देखा जा रहा है…लेकिन टिकट किसको मिलेगा यह आने वाला समय बताएगा… फिलहाल लोकसभा चुनाव से पहले दावेदारी को लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है… संभावित दावेदार अपने-अपने पक्ष में माहौल भी बना रहे हैं।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news