रांची। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के लिए मंगलवार का दिन बड़ी आफत लेकर आया। चारा घोटाले से जुड़े पांचवे मामले में भी लालू यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। डोरंडा कोषागार निकासी मामले में भी कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। हालांकि उनकी सेहत को आधार बनाते हुए उनके वकील कम से कम सजा की मांग कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले चारा घोटाले के चार मामलों में उन्हें दोषी करार दिया गया था, जिसमें उन्हें साढ़े 27 साल की सजा मिली हुई है। इन चारों मामलों में वह इस समय जमानत पर जेल से बाहर हैं।
इस मामले में अगर कोर्ट उन्हें 3 साल की सजा सुनाती है तो उन्हें जमानत के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ेगा, लेकिन तीन साल से कम सजा मिलने पर उन्हें जमानत मिल सकती है। ऐसा न होने पर लालू यादव को आज फिर से कस्टडी में ले लिया जाएगा और फिर से उन्हें जेल भेजा जाएगा। इसके बाद उच्च अदालत में उनकी जमानत के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े पांचवे मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद आज लालू यादव को इस मामले में भी दोषी करार दिया है।