Manish Kashyap,Chief Editor
रुद्रपुर:राज्य के तेज तर्रार पुलिस महानिदेशक IPS अभिनव कुमार अपने कुमाऊं भ्रमण के आज तीसरे दिन जनपद ऊधमसिंहनगर पहुंच गए हैं…अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुमाऊं भ्रमण पर निकले डीजीपी अभिनव कुमार नैनीताल और अल्मोड़ा जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद कल रुद्रपुर पुलिस लाइन और SSP कार्यालय का निरीक्षण करेंगे तदोपरांत DGP शहर के संभ्रांत लोगों,उद्योग प्रतिनिधियों और व्यापारियों से जन संवाद भी करेंगे…पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली DGP की बैठक में जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे,हम आपको बता दें कि 2 अक्टूबर वर्ष 2011 को राज्य में पहली बार रुद्रपुर में हुए दंगे के बाद रुद्रपुर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले दंगाइयों से बेहद सख्ती से निपटने के लिए उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री BC खंडूरी ने जिले में तैनात SSP गणेश मार्तोलिया और जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को जिले से हटाने के साथ-साथ सीनियर IPS अधिकारी अभिनव कुमार को डीआईजी रहते ही ऊधमसिंहनगर जिले के SSP के पद पर तैनात कर दिया था…दरअसल डीजीपी अभिनव कुमार को अपराधियों से बेहद सख्ती से निपटने में महारत हासिल है इसलिए तत्कालीन मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों में से दंगाग्रस्त ऊधमसिंहनगर में सांप्रदायिक तनाव को नियंत्रित करने के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को ही जिले का कप्तान बनाकर भेजा था और अपनी सख्त छवि के लिए प्रख्यात अभिनव कुमार ने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा मुख्यमंत्री ने सोचा था…
मात्र कुछ ही घंटो में अभिनव कुमार ने रुद्रपुर शहर में फैले सांप्रदायिक तनाव को समाप्त कर सभी दंगाइयों को सलाखों के पीछे भेज दिया था…अभिनव कुमार जनपद ऊधमसिंहनगर से भली भांति परिचित हैं क्योंकि वर्ष 2011 में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहते हुए अभिनव कुमार बेहतर ढंग जिले से रूबरू हो गए थे…
जिले में डीजीपी के आगमन से पूर्व ही जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में जिस तरह से पुलिस ने बीते 48 घंटे के अंदर 2 कुख्यात बदमाशों से हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस के माल खाने में रखे पीतल की चमक दिखाई गैंगस्टरों जिससे पुलिस का इकबाल बुलंद किया है उससे निश्चित तौर पर प्रदेश पुलिस के मुखिया भी काफी प्रसन्न होंगे क्योंकि राज्य के पुलिस महानिदेशक बनने के बाद से ही डीजीपी अभिनव कुमार के कुशल निर्देशन में कम से कम हरिद्वार,देहरादून और अब ऊधमसिंहनगर में भी पुलिस अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है…उधर रुद्रपुर में कल पुलिस महानिदेशक के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।