12.8 C
London
Sunday, November 3, 2024

Big Breaking: ब्लाइंड मर्डर का उधमसिंहनगर पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, एसएसपी बोले अपराधियों का ठिकाना केवल होगा जेल

किच्छा। आपको बताते चले कि रुद्रपुर सिडकुल की बजाज कंपनी मै कार्यरत हल्द्वानी निवासी युवक नीरज कुमार पंत का शव बीते दिन गंगापुर रोड पर खेत में पड़ा मिला था..जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई थी… पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया.. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के तेज तर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल टीम का गठन कर ब्लाइंड मामले की गुत्थी सुलझाने में लगा दिया गया..

 

आपको  बताते चले कि दिनाँक 31.10.2024 को ग्राम प्रधान नारायपुर कोठा ने सूचना दी कि गंगापुर रोड पर खेत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है.. उक्त सूचना पर थाना किच्छा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुची.. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गघनता से निरीक्षण किया गया तो एक व्यक्ति का शव जिसके सिर पर चोट के निशान थे तथा घटनास्थल के पास एक शीशम की लकड़ी पड़ी थी जिस पर खून लगा हुआ था.. व्यक्ति का शव लगभग 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था.. प्रथम दृष्टया व्यक्ति को सिर पर चोट मार कर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था…मृतक व्यक्ति ने एक सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुयी थी जिस पर बजाज कंपनी का लोगो बना था जिस पर बजाज कम्पनी सिडकुल रूद्रपुर के HR से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया यह हमारी कंपनी का कर्मचारी लग रहा है तथा हमारी कंपनी में एक कर्मचारी दिनाँक 28.10.2024 से कम्पनी में ड्यूटी में नही आया है.. इस पर आस-पास के थानो में मालूमात की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना रूद्रपुर में नीरज पंत पुत्र  बसन्त वल्लभ पन्त निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी है.. इस पर गुमशुदा के परिजनो से संपर्क किया गया तो उन्होने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की और परिजनो द्वारा उसकी किसी से कोई रंजिश होना नही बताया।

प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करना प्रतीत हो रहा था व हत्या किये जाने का कारण भी स्पष्ट नही था, अतः मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर कोतवाली किच्छा में मु0अ0सं0 429/24 धारा 103(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दीपावली के दिन इस तरह शव बरामद होने की घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेषण में थाना किच्छा पुलिस व एसओजी रूद्रपुर की टीमो का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा जाँच के दौरान मृतक के दोस्तो व उसकी कंपनी के दोस्तो से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनाँक 28.10.2024 को रात को मृतक व उसके दोस्तो ने साथ में बैठ कर काफी शराब पी थी व उसके बाद वह उसे रूद्रपुर बस स्टेशन के पास छोड़ कर चले गये थे। इस पर पुलिस टीम द्वारा बस स्टेशन रूद्रपुर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो नीरज पंत बस स्टेशन रूद्रपुर से एक ई-रिक्शा में बैठ कर श्याम तिराहे के पास पहुँचा तथा उक्त स्थान से एक महिला भी उस ई-रिक्शा में बैठती हुयी दिखाई दी और उनका एक आँटो रिक्शा वाला भी पीछा करता सीसीटीवी में दिखाई दिया । उसके बाद पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी में दिखाई दे रहे ई-रिक्शा चालक व महिला व उनका पीछा कर रहे आँटो चालक के संबंध में मालूमात किया गया तो ज्ञात हुआ कि महिला श्याम तिराहे के पास फल का ठैला लगाती है तथा ई-रिक्शा चालक पैर से विकलांग है व रात्री में ई-रिक्शा चलाता है व आँटो रिक्शा चालक पहाड़गंज रूद्रपुर में रहता है और वह भी रात्रि में आँटो रिक्शा चलाता है। पूछताछ पर महिला व ई-रिक्शा चालक ने बताया कि नीरज पंत काफी शराब के नशे में था पीछा करने वाले आँटो रिक्शा चालक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने उसे अंतिम बार खेड़ा के रहने वाले चंदन के आँटो में बैठ कर किच्छा की ओर जाते हुये देखा है, इस पर गठित पुलिस टीम द्वारा चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी खेड़ा वार्ड न0 19 रूद्रपुर के बारे में मालूमात कि गयी तथा पुलिस टीम द्वारा चंदन उपरोक्त को काफी तलाश के उपरांत मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान के पास रूद्रपुर से पकड़ कर उससे गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि नीरज पंत उस दिन काफी शराब के नशे में था और मैंने सोचा कि इसके पास अच्छे रूपये होगे और मैं इससे रूपये लूट लूगा तब मैंने नीरज को अपने आँटो में बिठाया और रूद्रपुर बस स्टेशन से किच्छा की ओर ले आया और गंगापुर रूद्रपुर रोड पर सुनसान जगह की ओर ले गया तो नीरज पंत मुझसे यह कहने लगा कि तू मुझे जंगल की तरफ क्यो ले कर जा रहा है और आँटो वापस ले जाने की जिद करने लगा इस पर हमारा झगड़ा हुआ और मैंने गंगापुर रोड पर सुनसान जगह देख कर खेत में आँटो में रखे डंडे से उसके सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाईल फोन, नगदी व पर्स अपने पास रख लिया जब मैं वापस रूद्रपुर की ओर आ रहा था तो रास्ते में मेरा आँटो भी पलट गया जिसमें मुझे चोट* भी लग गयी थी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

➡️चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी खेड़ा वार्ड न0 19 रूद्रपुर जनपद उ0सि0न0

 

*अभियुक्त की निशानदेही पर बरामदगी*

 

➡️ मृतक नीरज पंत का मोबाईल फोन नोकिया कंपनी

➡️पर्स

➡️एचडीएफसी बैक का एटीम कार्ड

 

*आपराधिक इतिहास*

➡️मु0अ0सं0 260/21 धारा 376,370,342,341 भादवी व 5/6 पाँक्सो व 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार अधि0

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here