यूपीएससी द्वारा डीजीपी के पद के सापेक्ष निम्नलिखित तीन नामों का पैनल भेजा गया है-
1. श्री दीपम सेठ
2. श्री पी वी के प्रसाद
3. श्री अमित कुमार सिन्हा
यूपीएससी ने तकनीकी आधार पर श्री अभिनव कुमार का नाम पैनल में सम्मिलित नहीं किया है। श्री अभिनव कुमार का नाम उत्तर प्रदेश कैडर की सूची में सम्मिलित है जबकि वह राज्य बनने से पहले उत्तराखण्ड में कार्यरत थे और इसी राज्य को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
मा०उच्च न्यायालय ने श्री अभिनव कुमार के कैडर आबंटन संबंधी याचिका में उन्हें उत्तराखण्ड में कार्य करते रहने हेतु स्थगन आदेश दिया है। तत्क्रम में ही श्री अभिनव कुमार यहाँ अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
उत्तराखण्ड शासन द्वारा UPSC की अनुशंसा पर सम्यक् परीक्षण और सभी विधिक पहलुओं पर विचार करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु उचित निर्णय लिया जायेगा।