रुद्रपुर: आपको बताता चले की बीते 23 मई में को इनकम टैक्स की रेड रुद्रपुर के नारंग फर्नीचर पर पड़ी थी… जो अभी तक जारी है तेज गर्मी एवं लगातार चार दिन की पूछताछ एवं कार्यवाही के दौरान नारंग फर्नीचर के स्वामी रौनक नारंग का स्वास्थ्य बिगड़ गया है,जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां व्यापार मंडल प्रतिनिधि एवम शहर के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।