9 C
London

काठगोदाम पहुंचे SIT चीफ IG STF, सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में क्राइम सीन का निरीक्षण

हल्द्वानी/काठगोदाम:सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच को लेकर गठित एसआईटी के अध्यक्ष एवं आईजी एसटीएफ नीलेश आनन्द भरणे आज अपनी टीम के साथ काठगोदाम पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल (क्राइम सीन) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एफएसएल टीम के माध्यम से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए तथा प्रकरण से जुड़े स्वतंत्र गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

 

 

एसआईटी चीफ ने बताया कि साक्ष्यों की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से ऊधमसिंहनगर पुलिस कार्यालय, थाना आईटीआई, चौकी पैगा सहित संबंधित सभी कार्यालयों व शाखाओं में उपलब्ध इस मामले से जुड़े समस्त अभिलेखों और दस्तावेजों को संरक्षित किया जा रहा है

 

जांच की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एसआईटी टीम के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस को पीड़ित परिवार अथवा गवाहों से अनावश्यक संपर्क न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा को देखते हुए अन्य जनपदों से पुलिस गार्द तैनात की जा रही है।

 

तकनीकी विश्लेषण को सुदृढ़ करने के लिए एसआईटी में 6 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जिनमें 3 उपनिरीक्षक, 2 हेड कांस्टेबल और 1 कांस्टेबल शामिल हैं।

 

देर सायं एसआईटी ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की। एसआईटी चीफ श्री भरणे ने स्पष्ट किया कि इस संवेदनशील प्रकरण की विवेचना तथ्यों, साक्ष्यों और विधिक प्रावधानों के आधार पर पूरी निष्पक्षता से की जा रही है। इसी क्रम में थाना आईटीआई में पंजीकृत एफआईआर को अब थाना काठगोदाम स्थानांतरित किया जा रहा है। जांच में विधिसम्मत और सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page