loadHTML($response); libxml_clear_errors(); $links = $dom->getElementsByTagName('a'); if ($links->length > 0) { $href = $links->item(0)->getAttribute('href'); } } ?>
loadHTML($response); libxml_clear_errors(); $links = $dom->getElementsByTagName('a'); if ($links->length > 0) { $href = $links->item(0)->getAttribute('href'); } } ?>
0.3 C
London

बड़ी खबर:रूद्रपुर जमीनी विवाद हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी जशनदीप सहित 3 गिरफ्तार

रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के सख़्त निर्देशों पर पुलिस ने रूद्रपुर के प्रीत विहार, फाजलपुर महरौला क्षेत्र में हुए जमीनी विवाद से जुड़े जघन्य हत्याकांड का सफल खुलासा कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी जशनदीप सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक प्रकरण में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बताया गया कि 28 दिसंबर 2025 को कोतवाली रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपसी फायरिंग की घटना हुई थी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक मजदूर कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर संख्या 592/2025 व 593/2025 के अंतर्गत गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत किए।

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने मैन्युअल पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।

 

29 दिसंबर को मुख्य आरोपी जशनदीप उर्फ जशन को ब्लॉक रोड रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घर के बेडरूम से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की लाइसेंसी राइफल बरामद की गई। वहीं 30 दिसंबर को शमशेर सिंह उर्फ शेरा को डीपीएस स्कूल, बगवाड़ा क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 315 बोर की अवैध राइफल बरामद हुई।

 

घटना में शामिल फरार अभियुक्त तनवीर सिंह के विदेश भागने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी कराया। उसे दिल्ली एयरपोर्ट से डिटेन कर रूद्रपुर लाया गया और 31 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर किच्छा बाईपास रोड स्थित खेत से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गई।

बरामद हथियारों के आधार पर दोनों मुकदमों में आयुध अधिनियम की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस कार्रवाई को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और अपराधी चाहे जितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page