हल्द्वानी। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी श्री गुरदेव सिंह ने आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को लालपुर स्थित स्वचालित प्रशिक्षण केंद्र (ATS) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) उधम सिंह नगर श्री मोहित कोठारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाए जाने पर अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाए, जो विशेष रूप से रात्रि एवं कोहरे के समय सड़क सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि केंद्र पर संशोधित निरीक्षण शुल्क सूची चस्पा नहीं की गई है। इस पर एटीएस इंचार्ज को केंद्र के अंदर एवं बाहर शुल्क सूची स्पष्ट रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए गए, ताकि कार्य प्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।

फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व टायर, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, लाइट, इंडिकेटर सहित अन्य आवश्यक मानकों की जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वाहनों के फोटो अपलोड करते समय बैक साइड की फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश भी केंद्र संचालक को दिए गए।

अधिकारियों ने केंद्र पर जारी की गई फिटनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही केंद्र में कार्यरत कार्मिकों की जानकारी लेकर उपस्थिति का भी सत्यापन किया गया।
केंद्र संचालक को वाहन स्वामी एवं चालकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी श्री गुरदेव सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वाहन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और फिटनेस प्रमाण पत्र केवल योग्य एवं मानक अनुसार वाहनों को ही जारी किया जायेगा।



