

रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आदर्श कॉलोनी चौकी में तैनात एएसआई पंकज उप्रेती को निलंबित कर दिया है।
👉 आरोप है कि एएसआई पंकज उप्रेती की निगरानी में अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर गगन रतनपुरिया का मूंछों पर ताव देता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना को ड्यूटी में गंभीर चूक माना गया है।
📌 बता दें कि 24 सितंबर को शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान दो गुटों में भिड़ंत और फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें गैंगस्टर गगन रतनपुरिया समेत 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
🚔 इसके बाद 27 सितंबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गगन रतनपुरिया गिरफ्तार हुआ था। उसे गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह पुलिस निगरानी में था।
🔥 लेकिन बीते दिनों रतनपुरिया का अस्पताल में मूंछों पर ताव देता वीडियो सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
💬 इस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एएसआई पंकज उप्रेती को निलंबित कर दिया। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई ने विभाग में स्पष्ट संदेश दे दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





