

देहरादून। राज्य में बढ़ते क्राइम और बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अब पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। देहरादून, नैनीताल और उधमसिंहनगर जैसे प्रमुख जनपदों में हाल के दिनों में बढ़े अपराध ग्राफ के बाद सरकार और पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों के कप्तानों को बदलने का मन बना लिया है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुई राज्य स्तरीय लॉ एंड ऑर्डर समीक्षा बैठक में इसकी झलक देखने को मिली थी। सरकार का फोकस इस बार उन IPS अधिकारियों पर है जिन्हें लंबे समय से किसी जनपद की कमान नहीं मिली है
वंही देहरादून के कप्तान अजय सिंह के लगतार दो बड़े जनपद (हरिद्वार व देहरादून) में करीब कुल 3 साल का चार्ज होने के उपरांत भी उन्हें अब रेस्ट मोड़ पर रखने का विचार किया जा रहा है जिससे अन्य काबिल अधिकारियों को मौका मिले।
13 जनपदों के सापेक्ष 32 IPS के बीच इस कदर वर्चस्व है कि राज्य सरकार इस बार नए व काफी समय से जनपद के चार्ज से अछूते रहे IPS को भी जनपद का चार्ज देने का मन बना रही है जिससे उत्तराखंड IPS कैडर मैनेजमेंट की बात करें गढ़वाल मंडल की तो यहां अधिकांश जनपद के कप्तान बदले जा सकते हैं, कुछ को मह तैनाती मिलेगी तो कुछ फिलहाल साइड पोस्टिंग में रेस्ट दिया जाना है। लगातार 4 जनपदों में पोस्टिंग का स्वाद ले रहे IPS लोकेश्वर को भी इस बार थोड़ा आराम दिया जा सकता है। कुमाऊँ मंडल में भी चंपावत सहित अन्य जनपदों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
बात करें आंकड़ों की तो वर्ष 2024 में 5 सितंबर को हुए ट्रांसफर में कुछ IPS अधिकारियों को जनपदों की कमान मिली थी तो कुछ को साइड पोस्टिंग में तैनात की गया था। अब ठीक एक साल का कार्यकाल होने के उपरांत या तो इनको परफॉर्मेंस के आधार पर नए व थोड़ा बड़े जनपदों की कमान मिलेगा या फिर साइड पोस्टिंग में तैनात किया जाएगा व साथ ही साथ इसी लिस्ट में साइड पोस्टिंग में तैनात किए गए अधिकारियों को अभी 1 साल की साइड पोस्टिंग के बाद नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है।
इन IPS को हुए वर्तमान तैनाती पर ठीक एक साल पूरे-
मणिकांत मिश्रा – एसएसपी उधमसिंहनगर
नवनीत सिंह – एसएसपी STF
आयुष अग्रवाल – एसएसपी टिहरी
मंजूनाथ टी.सी – SP सुरक्षा
स्वेता चौबे – सेनानायक, IRB 2
अर्पण यदुवंशी – सेनानायक, SDRF
अक्षय कोंडे – SP रुद्रप्रयाग
चंद्रशेखर घोड़के – SP बागेश्वर –
विशाखा भदाणे – पुलिस मुख्यालय
इन IPS का हुआ वर्तमान मै तैनाती पर एक साल से भी भी अधिक का कार्यकाल
अजय सिंह – एसएसपी देहरादून, 2 वर्ष
परमेन्द्र डोभाल – एसएसपी हरिद्वार, 2 वर्ष
देवेंद्र पींचा – एसएसपी अल्मोड़ा, 1 वर्ष व 9 माह
सर्वेश परमार – एसपी चमोली, 1 वर्ष व 6 माह
रेखा यादव – एसपी पिथौरागढ़, 1 वर्ष व 6 माह
लोकेश्वर सिंह – एसएसपी पौड़ी, 1 वर्ष व 6 माह
इस बार की ट्रांसफर सूची में एक चीज यह भी देखने को मिलेगी कि IPS कैडर में एक या दो उत्तराखंड मूल के IPS अधिकारियों को भी अच्छी तैनाती दी जाएगी। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि दबे लब्जों में राज्य सरकार पर उत्तराखंड मूल के अधिकारियों को नजरअंदाज करने के आरोप भी लगते आये हैं। अब इन्ही सब के बीच राज्य सरकार इस बार उत्तराखंड मूल के अधिकारियों को कुछ न कुछ अहम जिम्मेदारी देने का भी मन बना सकती है





