नानकमत्ता: जानकारी के अनुसार बताते चले कि जनपद ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी और तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किंदू को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस की गोली अपराधी के दोनों पैरों में लगी है…गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने ₹500000 की स्मैक की खेप के साथ ही तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं…जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि ये शातिर अपराधी खुद तो नशे का सेवन नहीं करता है मगर व्यापक स्तर पर नशे का कारोबार करता है…
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अपराधी कुलविंदर एक शातिर नशा और लकड़ी तस्कर है,इससे पूर्व भी कुलविंदर सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र से तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है…हम आपको बता दें कि जिले में 4 माह पूर्व जब से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई है जब से अब तक लगभग 1 दर्जन से अधिक बदमाशों का ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के पास भेजा है जो की निरंतर डॉक्टर साहब से सलाह ले रहे हैं…अब तक एसएसपी के निर्देशन में पुलिस जिले में आपराधिक वारदातों में सक्रिय रहने वाले एक दर्जन आदतन अपराधियों को गोली मार कर जिले में कानून का इकबाल बुलंद कर चुकी है ।