*विधायक बोले भाजपा ने निभाया वादा, दिया मालिकाना हक*
रुद्रपुर। प्रचार के अंतिम चरण मे विधायक शिव अरोरा ने झोकी पूरी ताकत उन्होंने मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन मे ताबड़तोड़ नुक्कड़सभाओ को सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील की।
विधायक शिव अरोरा ने रमपुरा के वार्ड न. 21, 22 के काली मंदिर पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया जहाँ भारी मात्रा मे लोग विधायक शिव अरोरा को सुनने पहुँचे ओर रमपुरा जय श्री राम के नारों से गूंज उठा,
वही विधायक शिव अरोरा ने बोला रमपुरा भाजपा का गढ़ है जो सदैव हिंदुत्व के लिये जाना जाता है ओर इस बार भी रमपुरा के एक एक व्यक्ति की मोहर कमल के फूल पर लगने वाली है, क्योकि कांग्रेस के लोग सिर्फ चुनाव आने पर ही रमपुरा की याद आती है वही रमपुरा भाजपा का परिवार है हम सदैव इनके सुख दुःख ओर हर कार्य को प्राथमिकता से करवाने का कार्य करते है इसलिये रमपुरा की जनता उनके साथ जो उनका साथ दे 5 साल, ये चुनाव मे घर से निकलने वाले कांग्रेस के लोग कभी जनता के हितेषी नहीं हो सकते, इस नगर निगम चुनाव मे रमपुरा मे कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा ये 25 जनवरी को सबको पता लग जायेगा।
विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 24 चौरासी घंटा मंदिर पर भी मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे सभा को सम्बोधित कर आने वाली 23 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या मे भाजपा को वोट देकर तीसरी बार नगर निगम रुद्रपुर मे भाजपा को जीताने की अपील की।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, हिमांशु शुक्ला, पूनम कोली, गिरीश पाल, नीलम कोली, किशन कोली, प्रीत ग्रोवर, मुकेश पाल, धर्म सिंह कोली, गीता भरद्वाज, अजय मौर्य, भीम सेन, महेश कोली, राजेश गुप्ता, बिट्टू शर्मा, मयंक कक्कड़, चन्द्रसेन चंदा, राजकुमार कोली, अजय पाल, रामकिशन कोली, सुदामा कोली व अन्य लोग मौजूद रहे।