उधमसिंहनगर: 01 किलो से अधिक चरस के साथ गदरपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान के भाई को किया गिरफ्तार..आपको बताते चले कि जबसे जिले में तेज तर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई है तब से लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम जिले की पुलिस कर रही है,जिसके चलते बीते 2 माह के अंदर पुलिस ने अबतक 274 नशा तस्करों को जेल भेजा गया व ₹3 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है…
वही आज जनपद में मादक/ नशीले पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशो के क्रम में, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.2024 की सांय को चैकिंग के दौरान झगडपुरी के पास एक नीले रंग की स्कूटी TVS JUPITAR बिना नम्बर में आते व्यक्ति को रोका गया तो उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर स्कूटी को वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा कि तभी पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उक्त व्यक्ति को तीव्र कार्यवाही करते हुए पकड लिया। इसका नाम पता पूछते हुए इसकी तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमरखेडा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर बताय इसको चैक किया गया तो इसके पास से 01 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी व इससे सख्ती से पूछताछ करने पर इसके द्वारा उक्त अवैध चरस को लोहाघाट के नवीन नाम के व्यक्ति से लाना बताया तथा 900 रूपये प्रति तोला नशेडियो को बेचना बताया.. अवैध चरस की बरामदगी के आधार पर इसके विरूद्ध थाना गदरपुर पर FIR NO-286/2024 U/S 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्त रशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण—
1. इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमरखेडा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-31 वर्ष।
बरामदा माल का विवरण —
1. कपड़े के थैले के अन्दर पारदर्शी पन्नी मे 01 किलो 16 ग्राम ग्राम चरस नाजायज ।
2. स्कूटी T.V.S JUPITER रंग नीला चैसिस नं0 MD6266G50R3K 10368 इंजन नं0 JG5KR3003407
पुलिस टीम का विवरण –
1. श्री अन्न राम आर्या, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर
2. श्री जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर
3. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा, थाना गदरपुर
4. का0 717 ललिता प्रसाद, थाना गदरपुर
5. रिकूट कानि0 190 सौरभ सिह, थाना गदरपुर।