रुद्रपुर:कुमाऊँ कमिश्नर IAS दीपक रावत ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक छापा मारा है, जिससे वहां तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.. जॉच के दौरान आयुक्त दीपक रावत को कई खामियां भी मिली हैं.. उनके निरीक्षण से परिसर में हड़कंप मच गया.. इस दौरान आयुक्त ने रूद्रपुर तहसीलदार कार्यालय में कमियां पाए जाने पर तहसीलदार की फटकार लगाई और फाइल का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए..
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के रुद्रपुर तहसील के औचक निरीक्षण के दौरान 143 की फाइलों में अज्ञात व्यक्ति की हैंड राइटिंग मिलने से आयुक्त रावत का पारा चढ़ गया.. उन्होंने तहसीलदार समेत कानूनगो से राईटिंग के बारे में पूछताछ की, तो वो संतोषजनक जवाब नही दे पाए.. जिस पर उन्होंने सरकारी फ़ाइल में अज्ञात व्यक्ति की राइटिंग मिलने पर नाराजगी जताई.. आयुक्त दीपक रावत ने फाइलों में अज्ञात लिखने वालों का पता बताने को कहा और आधे घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सस्पेंड करने की चेतावनी दी..
आयुक्त के तेवर को देखते हुए अधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है.. काम में लेट लतीफी पर भी आयुक्त काफी नाराज दिखे.. अधर में लटके कई कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने शीघ्र कार्यों को पूर्ण करने को निर्देशित किया…