रूद्रपुर। जी-20 सम्मेलन की आड़ में हाईवे की दुकानों को उजाड़े जाने के खिलाफ मेयर रामपाल सिंह और सभी पार्षद व्यापारियों के समर्थन में आ गये हैं।
मेयर रामपाल की अगुवाई में रविवार को नगर निगम में पार्षदों की बैठक हुयी। जिसमें तय किया गया कि व्यापारियों को जी-20 की आड़ में नहीं उजड़ने दिया जायेगा इसका पुरजोर विरोध होगा जिसमें मोहन खेड़ा, रमेश कालरा, प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान की अगुवाई में पार्षदों की कमेटी गठित की गई बैठक में मेयर ने कहा कि रोडवेज के पास जिन दुकानों को उजाड़ने का नोटिस दिया गया है वह लोग पिछले चार दशकों से वहां पर कारोबार करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इन व्यापारियों की रोजी रोटी का कोई जरिया नहीं है। मेयर ने कहा कि अगर प्रशासन जी-20 के लिए रोड का सौंदर्यीकरण चाहता है तो फिलहाल कुछ दिन के लिए रोडवेज के पास की दुकानों को बंद रखकर दुकानों के आगे पर्दे लगाकर काम चला सकता है। लेकिन जी-20 की आड़ में व्यापारियों को उजाड़ने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि दुकानों को यहां से हटाना है तो पहले व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था करके उन्हें कहीं और जगह आवंटित की जाये ताकि वह अपना कारोबार कर सकें। मेयर ने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने दो दिन पहले भी डीएम से मुलाकात की थी तब डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था कि सम्बंधित विभागों की बैठक बुलाकर बीच का रास्ता निकाला जायेगा लेकिन डीएम के आश्वासन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मनमानी पर उतारू है। कल वह पुनः इस मामले को लेकर पार्षदों के साथ डीएम से मिलेंगे और व्यापारियों को राहत दिलाये जाने की पुरजोर मांग करेंगे। बैठक के पश्चात मेयर और पार्षदों ने व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। मेयर ने कहा कि नगर निगम प्रभावित व्यापारियों के साथ है। इस अवसर पर पार्षद मोहन खेड़ा,अबरार,रमेश कालरा, रणजीत सागर, आयुष तनेजा, सचिन मुंजाल, प्रमोद शर्मा, मोहन गुप्ता, किरण राठौड़, शिव कुमार गंगवार, जितेंद्र यादव, विधान राय, आयुष तनेजा, सुशील चौहान, मानस बैरागी, विनय विश्वास, डॉ राकेश सिंह, बाबू खान, नंदलाल शर्मा, परवेज खान, राकेश पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।