हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में मरगूबपुर गांव में आपसी झगड़े में पत्नी ने कुल्हाड़ी मारकर पति की हत्या कर दी यह देख गुस्साए बेटे ने सौतेली मां को मार डाला। इसके बाद युवक ने पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मरगूबपुर गांव निवासी इनामुल हक खेतीवाड़ी करता था। गांव में ही उसकी परचून की दुकान भी है। इनामुल हक की पहली पत्नी इमराना कि 10 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उसने 2 साल पहले सहारनपुर की सितारा से दूसरी शादी की थी इनामुल हक की पहली पत्नी इमराना से 22 साल का बेटा तोहिद समेत 10 बच्चे हैं। सितारा की पहले से एक छोटी बेटी है। जो यहां नहीं रहती। पुलिस के मुताबिक इनामुल हक और सितारा के बीच अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार देर रात भी पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। रविवार फिर झगड़ा होते ही सितारा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने इनामुल हक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
इससे इनामुल हक की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख तोहिद ने सितारा की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद तोहिद चौकी पहुंचा। और उसने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। कुछ देर बाद ही बहादराबाद थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एएसपी रेखा यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई है।