राष्ट्रमंडल खेल 2022 में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा । मुझे भारतीय होने का गर्व है जैसा हर भारतीय महसूस करता है वैसा ही। देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। देश की 75 वीं वर्षगांठ पर कुछ कहना चाहूंगी कि अब तक हमने बहुत कुछ हासिल किया है। खास तौर पर खेलों में। कई एथलीट सामने आ रहे हैं जो देश की पहचान बन रहे हैं। यही उपलब्धियां हमें गर्व का अहसास कराती हैं। देश के लिए कुछ करना, मेडल पाना या और कोई भी उपलब्धि हासिल करना सभी का सपना होता है। मेरे लिए अपने खेल में जीत के बाद पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान सुनना वैसा ही क्षण है। इस दौरान आप जो महसूस करते हैं उसे शब्दों में कहना मुश्किल है। यह रोमांचित करने वाला क्षण होता है । पीवी सिंधु