जयपुर। भाजपा से निलम्बित नूपुर शर्मा की हत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर सैयद सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर बुधवार को सलमान का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद दरगाह थाने के सीओ को एपीओ कर दिया गया। वहीं गुरुवार को सलमान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल वीडियो में आरोपी सलमान पुलिस जीप में आराम से बैठकर हंसता हुआ और काफी खुश बैठा नजर आ रहा है। वह बाहर किसी को हाथ से इशारे भी करता हुआ दिख रहा है। जिसकी सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को वायरल वीडियो में पुलिस गिरफ्तारी के वक्त आरोपी सलमान चिश्ती को बचने के लिए नशे में वीडियो बनाने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद देर रात पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर ने वृत्ताधिकारी (दरगाह) संदीप सारस्वत को एपीओ कर दिया था। सारस्वत का पदस्थापन जयपुर पुलिस मुख्यालय करने के आदेश जारी किए गए।गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस और हिस्ट्रीशीटर सैयद सलमान चिश्ती के दो वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इनमें एक वीडियो में रोत सलमान को पुलिसकर्मी दिलासा देते और बचने की नसीहत देते नजर आए। वहीं दूसरे वीडियो में सलमान पुलिस जीप में आराम से बैठकर हंसता हुआ और इशारे करता दिखा। जिससे पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं।