

कुमाऊँ क्षेत्र से एक प्रेरणादायक पहल सामने आई है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की उप निरीक्षक वंदना चौधरी ने अपनी करवा चौथ की मेहंदी में “1930” और cybercrime.gov.in लिखवाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अनोखा संदेश दिया।
यह पहला अवसर है जब किसी पुलिस अधिकारी ने अपने व्यक्तिगत जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पर भी जनजागरूकता का इतना सुंदर माध्यम अपनाया हो।
💠 व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में संतुलन
वंदना चौधरी ने यह साबित किया है कि ड्यूटी और पर्सनल लाइफ के बीच सही संतुलन बनाना ही असली समर्पण है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहते हुए साइबर सुरक्षा के संदेश को रचनात्मक ढंग से लोगों तक पहुँचाया।
💠 साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता
आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में वंदना चौधरी की यह पहल लोगों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने और किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में 1930 पर कॉल या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने का संदेश देती है।
💐 बधाई और शुभकामनाएँ
पुलिस विभाग और जनमानस, दोनों ही उप निरीक्षक वंदना चौधरी की इस अनोखी पहल की सराहना कर रहे हैं। हम उन्हें इस प्रेरक कार्य के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।





