9.9 C
London

नशा तस्करों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का करारा प्रहार,84 लाख की अफीम सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Ad Ad

ऊधमसिंहनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” को साकार करने हेतु ऊधमसिंहनगर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलभट्टा पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात दबिश देकर पुलिस ने 84 लाख रुपये की अफीम के साथ दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 

कार्रवाई का विवरण

 

दिनांक 29 सितंबर 2025 की रात मुखबिर की सूचना पर थाना पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल (UP25-DH-8395) से अफीम की तस्करी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई—

 

1. चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर पुत्र पूरनलाल, निवासी ग्राम गेलाटांडा, थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 30 वर्ष।

 

 

2. महावीर पुत्र रामचन्द्र, निवासी ग्राम सल्लन नगर, थाना बिनावर, जिला बदायूं (उ.प्र.), उम्र 28 वर्ष।

 

 

 

पुलिस ने दोनों के कब्जे से 7.042 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 84 लाख रुपये आंकी गई है।

 

पूछताछ और आगे की कार्रवाई

 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे यह अफीम डालचन्द्र निवासी नवदिया, थाना बमौरा, जिला बरेली (उ.प्र.) से लेकर आए थे। पुलिस अब मुख्य सप्लायर की तलाश में जुट गई है।

 

आरोपियों के खिलाफ थाना पुलभट्टा में FIR संख्या 149/2025, धारा 8/18/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

बरामदगी

 

7.042 किलोग्राम अफीम

 

मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UP25-DH-8395

 

पुलिस टीमें शामिल

🔹 एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर – प्रभारी निरीक्षक एम.पी. सिंह, उ.नि. के.जी. मठपाल, अ.उ.नि. प्रकाश भगत, हे.कानि. जगपाल सिंह, हे.कानि. रियाज अख्तर, हे.कानि. रविन्द्र सिंह, हे.कानि. गोबिन्द सिंह।

🔹 थाना पुलभट्टा पुलिस – थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उ.नि. दिनेश चन्द भट्ट, अ.उ.नि. प्रताप सुयाल, का. महेन्द्र सिंह।

 

एसएसपी का बयान

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “जिले में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम निरंतर चलता रहेगा।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page