3 C
London
Tuesday, January 21, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा ने सुरक्षा बलों की ब्रिफिंग

रूद्रपुर, 21 जनवरी 2025- आगामी 23 जनवरी 2025 को होने वाले नगर निकाय सामान्य मतदान के सफल सम्पादन हेतु आज पुलिस लाईन में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा की उपस्थिति में सुरक्षा बलों की ब्रिफिंग की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान कराना हम सब का दायित्व है, इसीलिए अनुशासित होकर आयोग के निर्देशानुसार शान्तिपूण, निर्वाध मतदान कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्टेªट व सेक्टर, जोनल पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मतदान सम्पन्न करायेंगंे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतपत्र पेटी की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है इसीलिए मतपत्र पेटी को लाना व ले जाने में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें व मतपत्र पेटी को अपने से अलग न करें। उन्होने कहा कि सभी सैक्टर व जोनल मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी सवेंदनशील व अति सवेंदनशील बूथों पर पैनी नजर रखेंगे व पोलिंग बूथों के बाहर अनावश्यक भीड़ का जमावाड़ा कतई न होने देंगे, अपने व्यवहार में विनम्रता रखेंगें इसी के साथ समन्वय बना कर शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, 200 मीटर परिधि के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लगाये जायेंगें। मतदान पार्टियों को अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम कराना सुनिश्चित करेंगें तथा मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने व मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान पार्टियों की रवानगी की सूचना कंट्रोंल रूम में देना सुनिश्चित करेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा ने सुरक्षा जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल आपस में समन्वय बनाकर निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि निष्पक्ष होना ही नहीं अपितु निष्पक्ष दिखना भी अनिवार्य हैं। उन्होने कहा कि अनुशासित होकर कार्य करें व अपनी वाणी को संयमित रखें। उन्होने बताया कि जनपद को 3 सुपर जोन व 23 जोन व 53 सैक्टर में विभक्त किया गया है। उन्होने कहा कि सभी जोनल, सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी वायरलैस के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे, इसी के साथ प्रत्येक विधानसभा में पुलिस वायरलैस टीमें भी लगाई गयी है। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियां अपने निर्धारित स्थल से प्रस्थान करेंगी, सभी सुरक्षा कर्मी अपनी पोलिंग पार्टी के साथ निर्धारित वाहनों में ही जाना सुनिश्चित करेंगे, कोई भी अपने निजी वाहनों का प्रयोग नही करेंगे तथा रूट चार्ट के अनुसार ही वाहन संचरण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी अपने मतदान पार्टियो की रवानगी सुनिश्चित कर बूथ पर पहंुचने की सूचना भी देंगे।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, एएसपी उत्तम सिंह नेगी, अभय प्रताप सिंह, सीओ निहारिका तांेमर, आर डी मठपाल सहित सैक्टर/जोनल मजिस्टेªट,एवं सुरक्षा बलों के जवान मौजूद थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here