5.2 C
London
Monday, January 20, 2025

निकायों में कायम रहेगा भाजपा का जलवा, छत्रपाल गंगवार बरेली के सांसद ने ट्रांजिट कैम्प में भाजपा के लिए मांगे वोट

रूद्रपुर। बरेली के भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने टांजिट कैम्प में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पाशद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इससे पूर्व यहा पहुंचने पर सांसद गंगवार का जोरदार स्वागत किया गया।

ज्नसभा को सम्बोधित करते हुए सासद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि रूद्रपुर में आज बड़ी संख्या में लोग यूपी से आकर बस गये हैं यहां के लोगों ने यूपी की योगी सरकार का जलवा देखा है जिस तरह से ये लोग योगी के दिवाने हैं उसी तरह अब उत्तराखण्ड के सीएम पुश्कर सिंह धामी के भी दीवाने हो गये हैं। सासद गंगवार ने कहा कि यूपी से यहां आकर बसे लोगों ने यूपी में भाजपा को ताकत देने का काम किया है आज ये लोग अब उत्तराखण्ड में भी भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। सांसद गंगवार ने कहा कि धामी सरकार ने अपने कार्यकाल में उत्तराखण्ड को नई पहचान दिलाने का काम किया है। जिसके चलते आज उत्तराखण्ड पूरे देश में अलग पहचान बनाता जा रहा है। सीएम धामी ने यूसीसी कानून को लागू करने का जो वायदा जनता से किया था उसे भी पूरा करने के लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा राश्टवाद और हिंदुत्व की सोच रखने वाली पार्टी है। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए राश्ट्र सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि शहरो के विकास में निकायों की अहम भूमिका होती है। प्रदेश और केन्द्र में जिसकी सरकार है उसकी पार्टी का मेयर होगा तो विकास में कोई रूकावट नहीं आयेगी। जनता आज समझदार है और यह बात समझती है कि भाजपा का मेयर ही शहर के विकास को तेजी से आगे ले जा सकता है। उन्होनें कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा योग्य और युवा हैं। उनकी जीत से निश्चित ही रूद्रपुर शहर विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले कई चुनावों में भाजपा का परचम लहराया है उसी तरह इस बार भी पूरे प्रदेश में धामी सरकार का जलवा कायम रहेगा। उन्होने ट्रांजिट कैम्प वासियों से आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, एमपी मौर्य, विधान राय, मोनू निशाद, राधेश शर्मा, कैलाश शर्मा, शिव कुमार गंगवार, राजेन्द्र राठौर, मुकेश रस्तौगी, देवकरन गंगवार, रामाधारी गंगवार, जयदेव गंगवार, सतपाल गंगवार, डीके गंगवार,जीएल गंगवार, देवरतन गंगवार, द्विवेश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, भगवान दास गंगवार, शिव कुमार गंगवार, केपी गंगवार, सौरभ गंगवार, हीरा लाल गंगवार, ओमकार गंगवार, महेश गंगवार, मिश्री लाल गंगवार, राम चंद्र गंगवार, राधेशम गंगवार, मनोहर लाल गंगवार, रमेश गंगवार, चंद्रप्रकाश गंगवार, महेश गंगवार, वेद प्रकाश गंगवार, तेजपाल गंगवार,जीवन लाल गंगवार, डाल चंद्र गंगवार,कृश्णपाल गंगवार, चंद्रपाल गंगवार आदि सहित सैकडों लोग मौजूद थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here