कोतवाली काशीपुर क्षेत्रांतर्गत घटित गौ कसी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर ,दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली तत्काल fir no- 25/2025 धारा 3/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों अभियुक्त नसीम पुत्र यासीन निवासी सरकड़ा सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त की निशानदेही में गौ वंश का सिर/ अवशेष बरामद किया गया है बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 5 गौ वंश संरक्षण अधिनियम की बृद्धि की गई है तथा अभियुक्त जावेद पुत्र तौक़ीरा व गुफ़ाम पुत्र वाजिद निवासी गण घोसीपुरा थाना स्वार रामपुर को वांछित किया गया है। गगिरफ्तार अभियुक्त को मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम—
१- sho श्री विक्रम राठौर
२- si चंदन सिंह
३- si संतोष देवरानी
४- आरक्षी मुकेश
५- आरक्षी दर्शन