4.1 C
London
Tuesday, January 14, 2025

रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक सिडकुल कर्मी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है पुलिस और परिजनों को सड़क हादसे की खबर मिली थी, लेकिन घायल ने मृत्यु से पूर्व चाकू मारने की बात कही। तो पुलिस ने हड़कंप मच गया। वहीं गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल में हंगामा काटते हुए एम्बुलेंस को रोक डाली। जिस पर थाना पंतनगर पुलिस ने मामला शांत करवाया।

जानकारी के अनुसार बताते चले कि बिलासपुर यूपी निवासी 20 साल का अंकित पूरी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और थाना ट्रांजिट कैंप की वन शक्ति मंदिर के पास अपने चाचा के साथ किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को वह अपने दोस्त और युवती के साथ बाइक से निकला था कि शाम साढ़े आठ बजे पुलिस और परिजन को खबर मिली कि युवक सड़क हादसे में घायल हो गया है और घायल हालत में सिडकुल डाल के किनारे मूर्छित अवस्था में है। जिसकी सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल के बयान दर्ज करने लगी। तभी घायल अंकित ने मरने से पहले बताया कि बाइक पर बैठे दोस्तों में से किसी एक ने चाकू मारा है। बताया जा रहा है कि अंकित ही बाइक चला रहा था और युवक या युवती में से ही किसी ने मृतक के फोन का लॉक खोलकर ही सूचना दी थी। बताया यह भी जा रहा हैं कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे और जैसे ही पुलिस कर्मी शव को एम्बुलेंस में शव डालकर ले जाने लगे। तो लोगों ने एम्बुलेंस को रोक दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना पंतनगर प्रभारी सुंदरम शर्मा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोगों का कहना था कि पहले पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करें, तभी शव का पोस्टमार्टम होगा। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के शरीर पर घाव का निशान है और मौत की वजह की पुष्टि के बाद पुलिस आगे की कारवाई करेगी और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here