रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को डीडी चौक व मेडिकल कालेज में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
जिलाधिकारी ने स्व0 राम सुमेर शुक्ल को नमन करते हुए कहा कि उन्होने तराई को बसाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होने कहा कि शहीदों के संघर्षो के कारण हम स्वतंत्र राष्ट में श्वास ले पा रहे है। हमे शहीदों के संघर्षो व बलिदानो से प्रेरणा लेकर समाज के लिए बेहतर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, ओसी गौरव पाण्डेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।