जी हां हमारी खबर पर एक बार फिर मोहर लगी है, हमने बीती शाम विश्वनीय सूत्रों के हवाले से आपको बताया था कि आईपीएस दीपम सेठ को प्रतिनियुक्ति बीच में छोड़ तत्काल उत्तराखंड वापस बुलाया गया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस दीपम सेठ को मौजूदा कार्यकाल खत्म होने से पहले ही तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड के लिए रिलीव कर दिया है..जिसके चलते ये कयाश लगाए जा रहा था कि जनवरी माह तक उत्तराखंड प्रदेश को स्थाई डीजीपी मिल जाएंगे,लेकिन शासन ने आज ही IPS दीपम सेठ को उत्तराखंड का स्थाई डीजीपी नियुक्त कर दिया।