1.3 C
London
Thursday, November 28, 2024

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न*

विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

 

रुद्रपुर। देश मे पोलटिक्स पंडितो, राजनैतिक विश्लेषको के सारे मिथक तोड़ते हुए हरियाणा चुनाव मे भाजपा की तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने व प्रचंड विजय पर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर जश्न मनाकर ख़ुशी का इजहार किया, विधायक शिव अरोरा इस दौरान ढ़ोल नगाड़ो पर झूमते नजर आये, उन्होंने सभी कार्यकताओं को जलेबी जो विपक्ष के नेता की मंदबुद्धि का प्रतिक बना चुकी है उस जलेबी को खिलाकर भाजपा की प्रचण्ड विजय पर ख़ुशी मनाई, वही कार्यालय पहुँचते ही समर्थको व कार्यकताओं द्वारा उनका फूल मलाओ से स्वागत किया ओर बादशाहपुर विधानसभा जहाँ विधायक शिव अरोरा को प्रभारी की जिम्मेदारी मिली थी वहाँ के प्रत्याशी राव नरवीर सिंह की ऐतिहासिक मतो से विजय पर उनको बधाई दी।

वही विधायक शिव अरोरा बोले यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीति को हरियाणा की जनता की मोहर है जो लगातार तीसरी बार हरियाणा मे भाजपा की सरकार बनी है देश मे झूठ नफरत व जाति धर्म मे बाटने की राजनीति करने वालों को हरियाणा की जनता ने सबक सिखाया है काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, उन्होंने कहा राहुल गाँधी जलेबी की फैक्ट्री लगाने जैसे मंदबुद्धि बयान से हरियाणा की जनता ने सबक लिया की इनके सक्ता मे आते ही हरियाणा जो विकास के राह पर आगे बढ़ा था वह पिछड़ न जाये इसलिये जनता ने तीसरी बार डबल इंजन की सरकार को बनाने का कार्य किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के देवतुल्य कार्यकताओं की अथक मेहनत को समर्पित हे, विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी जिन्होंने हरियाणा चुनाव मे सघन प्रवास कर 18 विधानसभा मे ताबड़तोड़ जनसभा की थी,

विधायक शिव अरोरा ने कहा आज कार्यालय पर कार्यकताओं संग हरियाणा जीत का जश्न आतिशबाजी व जलेबी खिलाकर ख़ुशी जाहिर की सभी हरियाणा की जनता व कार्यकर्ता इस जीत की बधाई के पात्र है।

इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, प्रीत ग्रोवर राजेश जग्गा, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, वेद ठुकराल, रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, स्वाति शर्मा,किरन विर्क, माहि सकलानी, ममता त्रिपाठी, अनीता ब्रेठा, जगदीश विश्वास, जगदीश तनेजा, रमेश कालरा, बिट्टू मिश्रा, प्रमोद शर्मा, प्रमोद मित्तल, राधेश शर्मा, नरेश उप्रेती, राजेश कामरा, राजीव कामरा, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, राकेश सिंह, योगेश वर्मा, निमित्त शर्मा, सरिता चौधरी, जगसोरान मलिक, मदन दिवाकर, शंकर विश्वास, बिट्टू चौहान, अजय यादव, राजेश बजाज, बिट्टू शर्मा, गिरीश पाल, राजकुमार कोली, राजेंद्र राठौर, डंम्पी चोपडा, महेंद्र आर्य, मुकेश रस्तोगी, कृष्ण पाल, आदेश भारद्वाज, एसपी यादव, मोर सिंह यादव, सुरजीत राठौर, मनमोहन वाधवा, नमन चावला, रवि दिवाकर व अन्य लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here