2.7 C
London
Friday, November 29, 2024

बड़ी खबर:केदारनाथ मैं एमआई-17 से छिटक कर मंदाकिनी नदी में गिरा क्रिस्टल हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एमआई-17 से छिटक कर क्रिस्टल हेलीकॉप्टर मंदाकिनी नदी में गिरा. बताया जा रहा है कि एमआई-17 से हैंग कर क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था.. तभी एमआई-17 का हवा में संतुलन बिगड़ने लगा, जिस कारण क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा..

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में एमआई-17 से छिटक कर केदारनाथ की पहाड़ियों में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिर गया.. वहीं हेलीकॉप्टर गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गया.केदारनाथ धाम में पूर्व में लैंडिंग के दौरान क्रिस्टल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था..क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे…

 

एमआई-17 से हैंग कर पहुंचाया जा रहा था गौचर: हेलीकॉप्टर को ठीक करने के उद्देश से वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था. इस दौरान एमआई-17 डिसबैलेंस होने लगा. खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया.जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी. जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था…

 

संतुलन बिगड़ने पर हेलीकॉप्टर को करना पड़ा ड्रॉप: थोड़ी दूरी पर जाते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ने लगा. जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा. हेली में कोई यात्री या समान नहीं था. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम स्थिति का मुआयना कर रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए…

केदारनाथ में आई थी तकनीकी खराबी: बता दें कि इस साल यात्रा के शुरुआत में 24 मई को केदारनाथ धाम में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड से 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे. हालांकि, हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. आज सुबह क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को एमआई-17 से रेस्क्यू किया जा रहा था. इस दौरान कुछ दूर पहुंचने पर सेना के एमआई- 17 से छंटककर क्रिस्टल हेलीकाप्टर पहाड़ियों से होकर मंदाकिनी नदी में समा गया. घटना देख लोगों में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस खराब हेलीकॉप्टर के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here