वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु दिए गए सख्त आदेश।
वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया प्रचलित है। सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी क्रम में नैनीताल लोकसभा सीट के लिए नामांकन का दिनांक 27/03/2024 को आखिरी दिन है। नामांकन की प्रक्रिया रुद्रपुर में होगी। विभिन्न पार्टियों द्वारा कल नामांकन कराया जाएगा। जिसके दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा अन्य जनपदों से भी भारी पुलिस बल मंगाया गया है। नामांकन प्रक्रिया हेतु 03 कंपनी पैरामिलिट्री, 04 कंपनी पीएसी जनपद पुलिस और होमगार्ड तैनात रहेंगे।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन के दौरान अवैध असलहा लाकर या लाइसेंसी असलहे लाकर अवैध प्रदर्शन किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।