रुद्रपुर।इस वक्त रुद्रपुर पुलिस लाइन से बड़ी खबर सामने आ रही है,जानकारी के अनुसार बताते चले की कुमाऊ डीआईजी के निरीक्षण के दौरान जवानों को अश्रु गैस गन के डेमो के वक्त गन का सेल फट गया जिसकी चपेट में आकर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी और आर आई मनीष शर्मा घायल हो गए जिनका ईलाज मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा है….
जानकारी के अनुसार आज कुमाऊँ डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन में निरीक्षण कर रहे थे इस दौरान एसएसपी डॉ मंजू नाथ टीसी अश्रु गैस गन का डेमो लेने लगे तो अचानक गन के बैरल का सेल फट गया जिसकी चपेट में आने से एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी और आर आई मनीष शर्मा घायल हो गए है आर आई शर्मा के पंजे में चोट लगी है अचानक हुई घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया आनन फानन में एसएसपी मंजू और आरआई शर्मा को मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है जहाँदोनो का इलाज चल रहा है