1.3 C
London
Thursday, November 28, 2024

वन विभाग की टीम पर हमले मै वांटेड वन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधमसिंहनगर:एसएसपी मणिकांत मिश्रा  के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी…

वन विभाग की टीम पर हमले के वांछित / शातिर बदमाश को गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार..

मामले से सम्बन्धित 02 वन तस्करो को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार..

आपको बताते चले कि 2 माह पूर्व दिनांक 06.09.2024 को सांय 05.15 बजे पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियो को घायल कर दिया गया था.. जिस पर रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO–232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम बनाम संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह/गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप, तथा कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियोग की विवचना के दौराने अभियुक्तगण छिन्दर सिंह, बाबू, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु, सोनू उर्फ चिकना, करन सिंह, व करन सिंह पुत्र माण्डा सिंह भी उक्त घटना मे शामिल होना पाया गया। लोक सेवक पर हमले की गंभीर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक  काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक  अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गदरपुर तथा SOG काशीपुर टीम द्वारा घटना से संबन्धित अभियुक्तो मे से अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी को दिनांक 09.09.24 तथा सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को दिनांक 12.09.2024 को गिरफ्तार किया जा चुका है इसी के क्रम मे थाना गदरपुर, केलाखेडा व एस.ओ.जी. टीम काशीपुर द्वारा दिनांक 05.11.2024 की रात्री मे स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिह निवासी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा,जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवऱण —

1. स्वर्ण सिह उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिह निवासी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा,जनपद उधमसिहनगर अभियुक्त से

पुलिस टीम–

1. जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष गदरपुर

2. उ0नि0 मुकेश मिश्रा, थाना गदरपुर

3. उपनि0 प्रकाश चन्द्र, एस.ओ.जी काशीपुर

4. उपनि0 देवेन्द्र मेहता , थाना केलाखेडा

5. कानि0 717 ललिता प्रसाद, थाना गदरपुर,

6. रि0 कानि0 212 जयप्रकाश , थाना गदरपुर

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here