रूद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण ने आज अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित श्री श्री कृष्णा बलराम शोभा यात्रा महामहोत्सव में शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा सिटी क्लब से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, डॉक्टर्स कॉलोनी, नैनीताल रोड, एलआईसी ऑफिस मोड़, रिंग रोड, आवास विकास, नैनीताल रोड, डीडी चौक, बाटा चौक, मुख्य बाजार, गल्ला मंडी रोड़, काशीपुर रोड़, गाबा चौक होते हुए वापस सिटी क्लब में संपन्न हुई। श्री चुघ ने शोभा यात्रा में हरे रामा हरे कृष्णा के भजनों के साथ भगवान श्री कृष्ण की पालकी के आगे झाडू लगाकर सफाई भी की। उन्होंने कहा कि हरे रामा हरे कृष्णा के भजन न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई देशों में कृष्ण भक्तों द्वारा भक्तिभाव में मग्न होकर गाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को तमाम देशों में आदर्श के रूप में माना जाता है। श्री चुघ ने कहा कि इस शोभा यात्रा में शामिल हजारों बुजुर्ग, महिला, पुरुष, युवा तथा बच्चे श्रद्धालु जनों में ईश्वर के प्रति विशेष लगाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन द्वारा ग्रीन पार्क स्थित मंदिर में प्रतिदिन भजन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही नगर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।