तेज धूप और गर्मी से बेहाल हो रहे स्कूली बच्चे, अभिभावकों का भी छूट रहा पसीना
रुद्रपुर।दिन में तापमान बढ़ रहा है… भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है… दोपहर के समय तेज धूप में घर लौटते समय बच्चों का हाल बेहाल हो जाता है… शहर के अधिकांश निजी स्कूलों में दोपहर 1 से 2 बजे के बीच बच्चों की छुट्टी हो रही है। बच्चों को धूप से बचाने में अभिभावकों को भी परेशानी से सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को दिन में 40 डिग्री तापमान रहा… 12.30 बजे से शहर के तमाम स्कूलों में बच्चों को लेने के लिए उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया… काशीपुर बाईपास स्थित स्कूलों में बच्चों की छुट्टी 1 से 2 बजे होती है.. यहां बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावक बाहर पेड़ की छांव में धूप से बचाते दिखे।.. अभिभावक स्कूलों की गर्मी छुट्टियां हो जानी चाहिए के मुद्दे पर आपस में बातचीत कर रहे थे…
बाहर ही एक कोने में अपने बच्चों के बाहर आने का इंतजार कर रही महिलाएं धूप से बचाने के लिए छाता और टोपी लेकर पहुंची थीं… जब बच्चों की छुट्टी हुई तो अभिभावक उन्हें धूप से बचाने को लेकर परेशान दिख रहे थे..
छुट्टी के समय स्कूलों के सामने लगता है जाम जिस कारण धूप में बच्चों का हो रहा है हाल बेहाल…
ज्यादातर स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय अभिभावक और बच्चों को सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है… बच्चों को भी परेशानी होती है। काशीपुर बाईपास,गंगापुर रोड, नैनीताल रोड आदि स्थानों पर स्कूलों की छुट्टी के समय बाहर जाम के हालात बन जाते हैं।
इधर दिल्ली, हरियाणा,पंजाब सहित कई राज्यों में बढ़ती गर्मी के प्रकोप के कारण शासन से छुट्टी के आदेश जारी हो गए है स्कूलों के गर्मियों की छुट्टी को लेकर फिलहाल उत्तराखंड में शासन की ओर से कोई आदेश नहीं मिला है, लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए उम्मीद है कि जल्द इस इस संबंध में निर्देश जारी हो सकते है…