उधमसिंहनगर।थाना नानकमत्ता क्षेत्र में देर रात वनकर्मी पर फायर झोंकने की घटना पर कप्तान मणिकांत मिश्रा के सख्त तेवर का दिखा असर 24 घंटो के भीतर ही रनसाली वन रैन्ज के जंगलो में कांबिंग के दौरान तीसरा वन तस्कर भी किया गिरफ्तार…
मामले को गंभीरता से देखते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट्स के साथ आधुनिक हथियारों से लैस , पुलिस टीमों का किया गया है गठन…
पुलिस टीमों द्वारा घटना कारित करने वाले शातिर अपराधियों की धरपकड हेतु बुलेटप्रुफ जैकेट तथा आधुनिक हथियारों के साथ घटना में वांछित अभियुक्तो के गांव टुकडी, बिचुवा तथा रनसाली वन रैन्ज के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की गयी…
मामले अब तक पुलिस के हाथ तीन वन तस्कर लग चुके है जिसमें दो अभियुक्तों अमरीक व चरणजीत को किया जा चुका है, गिरफ्तार…
आपको बताते चले की बीते रात्रि ग्राम कैथोलिया में छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम के ऊपर अज्ञात वन तस्करों द्वारा फायर झोक दिया गया था.. जिसमें एक वन आरक्षी घायल भी हो गया था जिसकी सूचना वन विभाग द्वारा तत्काल उधम सिंह नगर पुलिस को दी गई थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बुलेटप्रूफ जैकेट व आधुनिक हथियारों से लैस टीम का गठन कर, बदमाशों की धर पकड़ के लिए गांव टुकड़ी बिछुआ के समीप स्थित भंसाली वन रेंज में जंगलों में सगन कांबिंग की गई इस दौरान घटना में शामिल वंचित बदमाशों को पुलिस ने देवा नदी के किनारे बने झाले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।