Ad
Ad
23.6 C
London
Thursday, September 19, 2024

बड़ी खबर:मल्सी मारपीट मामले में नौ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले मौलवी को जेल भिजवाने पर हुआ था विवाद खड़ा

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।*

 

*जान से मारने की नीयत से हमला, मारपीट और गाली गलौच करने पर रुद्रपुर पुलिस ने 09 आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

 

मोहम्मद हसन पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम मल्सी थाना रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा दिनांक 18/09/2024 को कोतवाली रूद्रपुर में तहरीर सूचना दी कि करीब एक माह पूर्व हमारे गाँव मल्सी में नूरी मस्जिद के ईमाम द्वारा हमारे गाँव की कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ गलत हरकत कर दी थी, जिसमें हमारे द्वारा उक्त मौलवी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया था, इसके जेल जाने के पश्चात हमारे गाँव के कबीर अहमद पुत्र सकूर अहमद, खुर्शीद अहमद पुत्र रसीद अहमद, यूसुफ अंसारी व अन्य लोग मुझे व मेरे परिवार को धमकाने लगे कि तुमने मौलवी को गलत जेल भेजा है, आते जाते समय व सोशल मीडिया में गाली गलौज व धमकाने लगे इसी रंजीश में दिनांक 17-09-2024 को समय करीब 08.00 बजे रात्रि कबीर अहमद, खुर्शीद अहमद यूसुफ अहमद, उपरोक्त अरबाज अंसारी, मुख्तयार. आजम, रियाजुद्दीन, मौ० हुसैन उर्फ बाबू, तैय्यबं, इन्तखाब शाहिद व करीब 10- 15 लोग लाठी डण्डों व धारदार हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुस आये, व जान से मारने की नियत से मेरी पत्नी आरिफा, मेरे भाई नवी हसन व मेरी भाभी आयशा, व भतीजा मोहसिन के सिर पर वार कर उनको गम्भीर रुप से घायल कर दिया व मेरे परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे, इसी बीच स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया नही तो ये लोग मुझे व मेरे परिवार वालों को जान से मार देते मेरी पत्नी आरिफा, मेरे भाई नवी हसन व मेरी भाभी आयशा, व भतीजा मोहसिन इस समय सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है। जिस पर थाना रूद्रपुर में 465/2024 U/S 191(1),191(2), 190,115,332(सी), 109,352,351 (2) BNS पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र कुमार के सुपुर्द की गई। अभियोग के सफल अनावरण हेतु आदेशानुसार श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर महोदय, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर महोदय के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में उपरोक्त घटना में नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमें गठित कर दिनांक 18/09/2024 को 09 अभियुक्तगण को ग्रांम मलसी थाना रूद्रपुर से गिरफ्तार कर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियारों 03 डण्डे व रॉड की बरामदगी की गई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

बरामदा माल

1. 03 डण्डे

2. 01 लोहे की रॉड़

 

गिरफ्तार अभियुक्त

 

1. कबीर अहमद पुत्र सकूर अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर

 

2. यूसुफ अहमद पुत्र छोटे निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर

 

3. अरबाज अंसारी पुत्र शमशूदीन निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर

 

4. मुख्तयार पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर 5. आजम पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर

 

6. रियाजुद्दीन पुत्र छोटे अंसारी निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर

 

7. मौ0 हुसैन उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर 8. शाहिद पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर

 

9. मौ० नाजिम पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम मल्सी कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिहं नगर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here