लंदन. दुनिया में रहने के लिए सबसे अच्छे शहरों के सालाना सूचकांक में ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना अव्वल रही है। इस सूची के टॉप 100 शहरों में भारत के किसी शहर का नाम नहीं है। कुल 173 शहरों की सूची में दिल्ली 112वें और मुंबई 117वें स्थान पर है। द इकोनॉमिस्ट मैगजीन के सालाना इंटरनेशल लिवेबिलिटी सूचकांक के 10 शीर्ष शहरों में यूरोप का दबदबा रहा। इसमें सबसे ज्यादा छह शहर यूरोपीय देशों के हैं। दसवें स्थान पर संयुक्त रूप से जापान का ओसाका और ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न है। सीरिया की राजधानी दमिश्क 173 देशों की सूची में सबसे नीचे है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट के मुताबिक शहरों की रैकिंग राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता, अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच समेत कई कारकों के आधार पर की गई।
टॉप 10 शहर
वियना ऑस्ट्रिया, कोपेनहेगन डेनमार्क, ज्यूरिख स्विट्जरलैंड, कैलगरी कनाडा, वैंकूवर कनाडा,
जिनीवा स्विट्जरलैंड, फ्रेंकफर्त जर्मनी, टोरंटो कनाडा, एम्सटर्डम नीदरलैंड्स, ओसाका जापान