कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। बेशक अब दूसरी लहर जैसी घबराने वाली स्थिति नहीं है लेकिन रोज नए मरीजों के मिलने की खबर अभी भी सामने आ रही है। ताजा मामला उत्तराखंड के टिहरी में स्थित नवोदय स्कूल से सामने आया है, जहां स्कूली छात्र सहित एक साथ 9 लोग पॉजिटिव मिले है। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। मामले की जानकारी तुरंत वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि आज उत्तराखंड के टिहरी में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना संक्रमित छात्रों व शिक्षक को छात्रावास के अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश जोशी, चिकित्सा अधीक्षक श्रीदेव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय डॉ. अनिल नेगी ने इस बात की पुष्टि की है।
दो दिन पहले हुई थी 190 लोगों की जांच, आज आई रिपोर्ट-
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से अध्ययनरत छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर विभाग ने विद्यालय में 24 जुलाई को 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। जिसमें से आठ छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित बच्चों व शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल के अलग कमरों में रखा गया है।