Ad
Ad
2.6 C
London
Wednesday, November 20, 2024

कप्तान मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी,₹1 करोड़ कीमत की स्मैक के साथ एक और शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार, अब तक 2 माह में 4 करोड़ से अधिक की नशा सामाग्री कर चुके का बरामद

नशे का जाल फैलाया अगर, नशा तस्करों की तय है जेल की डगर

एक करोड़ रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार, पूर्व मे भी जा चुका है नशे के कारोबार में जेल

थाना काशीपुर क्षेत्र से 306 ग्राम स्मैक के एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर महोदय द्वारा जनपद की एसओजी व समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर व एस0ओ0जी0 प्रभारी काशीपुर के नेतृत्व मे एसओजी व कोतवाली काशीपुर की गठित टीम द्वारा दिनांक 18.11.24 की सांय में दौराने सघन वाहन चैकिग मे डिजाईन सेंटर के पास से एक स्कूटी सवार को संदिग्ध पाते हुए कडी पूछताछ व तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 306 ग्राम स्मैक बरामद हुई, अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा यह स्मैक बरेली निवासी रिफाकत से लाकर काशीपुर में छोटी छोटी मात्रा में बेचकर ऊँचा मुनाफा कमाया जाना बताया गया ,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त यह बात भी प्रकाश में आई है कि अभियुक्त एंव उसके पारिबारिक सदस्यो द्वारा स्मैक के कारोबार से काफी सम्पत्ति भी जुटाई गई है, जिसकी जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- मोहसिन पुत्र मौ0 रईस निवासी मौ0 अल्ली खां वार्ड न0 23 थाना काशीपुर ऊधमसिंहनगर

आपराधिक इतिहास

FIR NO u/s 8/21 NDPS ACT PS KASHIPUR

FIR NO u/s 8/21 NDPS ACT PS KASHIPUR

बरामदगी

1- 306 ग्राम स्मैक

2- एक स्कूटी

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक श्री विक्रम राठौर

प्रभारी एसओजी रवीन्द्र सिंह बिष्ट

उपनिरीक्षक मनोज धौनी

का0 दीपक कठैत एसओजी

का0 विनय कुमार एसओजी

का0 प्रदीप कुमार एसओजी

का0 कुलदीप एसओजी

का0 अनिल आगरी काशीपुर

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here