देहरादून: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दो दिन पहले एक सनसनी मामला सामने आया था.. इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन में एक युवती का काटा हुआ शव मिला था.. इस कटे हुए शव के मामले में अब नया खुलासा हुआ है..युवती के दोनों हाथ और पैर देहरादून में मिले हैं… शरीर के यह टुकड़े उज्जैनी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किए गए हैं… हालांकि लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है… कटे हुए हाथ में मीरा बेन और गोपाल भाई लिखा हुआ है.. बता दें कि उज्जैनी एक्सप्रेस शनिवार दोपहर इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से निकली थी और रविवार शाम देहरादून पहुंची थी..हाथ-पैर देहरादून में मिलने से पुलिस की जांच की दिशा बदल गई है…अब इंदौर जीआरपी और देहरादून जीआरपी मिलकर इस केस में जांच कर रही हैं…दरअसल, रविवार को इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन में युवती का कटा हुआ शव मिला था, उसके दोनों हाथ और पैर गायब थे… जिसके बाद पुलिस ने आसपास सर्च अभियान चलाया था लेकिन उसे कुछ बरामद नहीं हुआ था…
तीन अलग-अलग टुकड़ों में रखे गए पार्सल
जीआरपी टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक जिन दो ट्रेनों में महिला के हिस्से मिले हैं, वे दोनों ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर से निकलती हैं। इसलिए माना जा सकता है कि दोपहर में हाथ और पैर उज्जैनी एक्सप्रेस में रखे गए होंगे…इसके बाद रात में नागदा से महू होते हुए इंदौर आने वाली पैसेंजर ट्रेन में शव के दो टुकड़े रखे होंगे… दोनों ट्रेनों में यहीं से शव के टुकड़ों को तीन अलग-अलग पार्सल में रखा गया होगा…
कहां कि हो सकती है युवती
टीआई शुक्ला के मुताबिक युवती के हाथ पर मीरा बेन और गोपाल भाई लिखा हुआ है, जिससे यह प्रतीत होता है कि महिला गुजरात व मध्यप्रदेश के सरहदी जिलों की रहने वाली हो सकती है… जीआरपी पुलिस की एक टीम गुजरात व मध्यप्रदेश से लगे जिलों में लापता महिलाओं की जानकारी निकालने में जुटी हुई है। फिलहाल ट्रेनें में लाश मिलने का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है।