रुद्रपुर। आपको बताते हैं चलें कि दो माह पूर्व पीपल पड़ाव के जंगल में वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशों द्वारा अवैध असलह से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित अन्य कर्मचारियों को घायल कर दिया गया था जिसमें वन रेंजर नारायण गौतम भी घायल हो गए थे…
जिस पर रेंजर की तहरीर पर गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था..
अभियोग की विवचना के दौराने अभियुक्तगण छिन्दर सिंह, बाबू, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु, सोनू उर्फ चिकना, करन सिंह, व करन सिंह पुत्र माण्डा सिंह भी उक्त घटना मे शामिल होना पाया गया..
लोक सेवक पर हमले की गंभीर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु जिले के तेज तर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग मै लग गए,जिसके चलते अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी को दिनांक 09.09.24 तथा सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को दिनांक 12.09.2024 को गिरफ्तार किया जा चुका है, व आज ही इस मामले में 2 माह से फरार चल रहा, स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिह निवासी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा,जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया था।
हम आपको बता दें कि कुख्यात अपराधी सगत सिंह पर यूपी और उत्तराखंड के कई थानों में 54 मुकदमे दर्ज हैं…आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब रुद्रपुर SOG और पुलिस की एक संयुक्त टीम गदरपुर में संगत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची तो आदतन अपराधी सगत सिंह ने पुलिस टीम को देखते ही पुलिस कर्मियों पर निशाना साधते हुए फायरिंग शुरू कर दी,फिर क्या था पुलिस ने संगत को बुरी संगत से दूर करते हुए संगत के पैर में 9mm की पीतल की गोली डाल दी और देखिए किस तरह से पुलिस की गोली खाने के बाद 54 मुकदमों में नामजद ये शातिर अपराधी शांत मुद्रा में स्ट्रेचर पर गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर अपनी जान बख्शने की SSP मणिकांत मिश्रा से भीख मांग रहा है…अब जरा इस बदमाश की कद काठी को देखिए पुलिस की दहशत से ये लंबा चौड़ा बदमाश कप्तान मणिकांत मिश्रा के सामने भीगी बिल्ली बनकर अपनी जान की भीख मांग रहा है…