5.3 C
London
Thursday, December 12, 2024

रुद्रपुर: कार के अंदर तिजोरी, तिजोरी में मिला खजाना

रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने एक ऐसी कार पकड़ी, जिसमें सीट के भीतर छिपी तिजोरी में खजाना भरा था। पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तिजोरी से 63 लाख 70 हजार की नगदी के साथ ही 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद की है। रकम के बारे में उचित जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुला लिया।

बुधवार को बार्डर पर करीब एक बजे पुलभट्टा थानाध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा सितारगंज रोड की ओर से आ रही एक आई टेन कार ग्रे कलर नम्बर UK06 W-6257 को रुटीन चेकिंग के लिए रोका। जांच के दौरान कार के अन्दर पिछली सीट पर एक बड़ी तिजोरी मिली, जो सीट कबर से ढकी हुई थी। जिसे एक बड़ी चाबी से खुलवाया गया। लॉकर को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 500 के नोटों की 110 गड्डियां कुल 55 लाख रुपये व 2 हजार के नोटों की तीन गड्डियां कुल 6 लाख रुपये नगद व 200 रुपये के नोटो की 5 गड्डियां 2 लाख रुपये नगद व 70 हजार रुपये खुले जिसमे 100-200- 500-2000 के नोट थे, मिलीं। इस प्रकार कुल 63 लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद हुए तथा एक थैली के अन्दर चांदी के 10 बिस्कुट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वैलरी बरामद हुई। चांदी के 10 पीस बिस्कुट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वैलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल वजन 11 किलो 580 ग्राम चांदी थी। पुलिस ने कार सवार अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्र गण मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा जनपद उधमसिंहनगर को हिरासत में ले लिया। दोनों लोग मौके पर उक्त बरामद रकम एवं चांदी के सन्दर्भ में कोई प्रपत्र पेश नहीं कर पाए। वाहन चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चन्द निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस कारण वाहन को एमवी एक्ट मे सीज किया गया। आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव व सुनील कुमार मिश्रा, आरटीओ इन्कम टैक्स आफिसर को फोन कर सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी। इनकी टीम मौके पर आकर जांच कर रही है। बरामद रुपयों व चांदी को फर्द बनाकर दाखिल किया गया है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here