6.6 C
London
Thursday, December 12, 2024

देखें वीडियो:गांधी जयंती पर ARTO हरिद्वार रत्नाकर सिंह की “अहिंसा” फोन न उठाने से नाराज़ ARTO साहब ने दरोगा को लिटाकर कूटा 

ब्यूरो रिपोर्ट टीटीयू।गांधी जयंती के मौके पर एआरटीओ हरिद्वार रत्नाकर सिंह ने अहिंसा का ऐसा उदाहरण पेश किया कि सारी मशीनरी  शर्मसार हो गई.. सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर ARTO हरिद्वार रत्नाकर सिंह ने प्रवर्तन दारोगा (एसआई) मुकेश वर्मा को जमीन पर लिटाकर कूट डाला..इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..

बताया जा रहा है कि एआरटीओ ने दारोगा मुकेश को कॉल किया था और किसी कारण मुकेश कॉल रिसीव नहीं कर पाए। इसी बात पर एआरटीओ रत्नाकर इतना भड़क गए कि अपने ही स्टाफ के प्रवर्तन दारोगा (एसआई) मुकेश वर्मा को पहले पैर से लंगड़ी डालकर नीचे गिराते हैं और फिट कूटने लगते हैं..नीचे गिरते समय सिपाही इस बात की दुहाई दे रहे हैं कि “मेरी तबीयत खराब है, फंस जाओगे बुरी तरह”। लेकिन इन बातों का एआरटीओ पर कोई असर होता नहीं दिख रहा..

पूर्व मैं भी स्टाफ के साथ अभद्रता के लगते रहे हैं आरोप, हो चुके निलंबित बताया जा रहा है कि एआरटीओ साहब कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते रहते हैं.. ऐसे आरोप उन पर पहले भी लगे हैं.. अपनी कार्यप्रणाली के चलते वह निलंबित भी किए जा चुके हैं.. हालांकि, ताजा प्रकरण में जिलाधिकारी हरिद्वार ने जांच का आदेश दे दिए है.. इस बीच समझौता कराने की बात भी सामने आ रही है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here