5.6 C
London
Monday, January 13, 2025

थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध ANTF तथा ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने साथ मिलकर की बड़ी कार्यवाही*

नेतृत्व का असर , फिर गिरफ्तार हुआ एक तस्कर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की टीम नारकोटिक्स पर लगातार कर रही है प्रहार

70.67 ग्राम स्मैक मय 01 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

बरामदा smack की कीमत लगभग 22 लाख रुपए है..

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एसएसपी उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद उधम सिंह नगर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी  ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी  रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा ट्रांजिट कैम्प पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.01.2025 को देर शाम ट्रांजिट कैम्प ठाकुर नगर बेगन फील्ड के पास वाहन चैकिंग के दौरान विजय दास पुत्र नंद गोपाल दास निवासी ठाकुर नगर वार्ड नंबर-8 बेगन फ़ील्ड के पास थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र-32 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 70.67ग्राम smack बरामद हुई. अभियुक्त के कब्जे से smack बरामद होने पर उसे धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO- 19/2025 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया.

*नाम पता अभियुक्त*

विजय दास पुत्र नंद गोपाल दास निवासी ठाकुर नगर वार्ड नंबर-8 बेगन फ़ील्ड के पास थाना ट्रांजिट कैम्प उधम सिंह नगर उम्र-32 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास*

1. 271/2021 u/s 8/21/60 NDPS ACT कोतवाली रुद्रपुर

2. 53/2024 u/s 8/21/60 NDPS ACT थाना ट्रांजिट कैम्प

3. 19/2025 u/s 8/21/60 NDPS ACT थाना ट्रांजिट कैम्प

 

*बरामदा माल का विवरण*

1. 70.67 ग्राम smack

2. 01 अदद मोबाइल फोन

3. कुल 8100 रुपये

4. 01 अदद मोटर साइकिल ग्लैमर

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here