Ad
Ad
14 C
London
Tuesday, September 24, 2024

उत्तराखण्ड एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, 25000रु. का ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, गिरफ्तार इनामी अपराधी ऊधमसिंहनगर के एक संगठित गैंग का है,सक्रिय सद्स्य

 

*🔶 एसएसपी एसटीएफ की रणनीति के तहत शातिर ईनामी की थाना ट्राँजिट कैंप क्षेत्र से की गई है गिरफ्तारी । घटना के बाद काफी समय से था, फरार ।।*

*🔶 गिरफ्तार ईनामी के ऊपर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, बलवा , मारपीट और एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमें हैं, पंजीकृत ।।*

उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा धर-पकड़ के आदेश अपनी टीमों को दे रखे थे, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ पल्लवी त्यागी के दिशा-निर्देशन में आज दिनाँक 01-03-24 को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा एक ऑपरेशन में थाना केलाखेड़ा से 25000रु. के ईनामी अपराधी सूरज गंगवार पुत्र सत्यप्रकाश गंगवार निवासी वार्ड न0 5 खेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को थाना ट्राँजिट कैंप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना केलाखेड़ा से गैंगस्टर एक्ट के एक मुकदमें में वाँछित चल रहा था। ईनाम घोषित होने पर उ0प्र0 के बरेली , मुरादबाद जनपदो में छिपकर रह रहा था।शातिर गैंगस्टर की गिरफ्तारी में *सर्विलांस एक्सपर्ट किशन चन्द की विशेष भूमिका रही।*

*एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा पिछले कई दिनों से उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे परन्तु ईनामी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था और मोबाइल नम्बर भी बदल रहा था। लेकिन आज सुबह टीम को एक गोपनीय सूचना मिली कि ईनामी रुद्रपुर के ट्राँजिट कैंप में कहीं आया हुआ है टीम द्वारा तुरन्त घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार किया गया उस पर थाना केलाखेड़ा से गैंगस्टर एक्ट में 25000 रु. का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त गगनदीप सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है इसके द्वारा दिनाँक 20 जून 2023 में अपने गैंग के 8-10 साथियों द्वारा केलाखेड़ा हाइवे स्थित मदीना मुस्लिम होटल के मालिक मो0 शफी के भाइयों व कर्मचारियो पर मारपीट व हत्या के इरादे से अंधाधुन्ध फायरिंग करने का गम्भीर आरोप है। उक्त घटना के बाद से उक्त गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा लिखा गया। तब से अभि0 फरार चल रहा था। जिसे आज एसटीएफ द्वारा गिर0 उक्त मुकदमें में थाना केलाखेड़ा में दाखिल किया गया है। इसके खिलाफ पूर्व में भी कई गम्भीर अपराधों के मुकदमें उत्तराखण्ड व उ0प्र0 में दर्ज है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।*

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* सूरज गंगवार पुत्र सत्यप्रकाश गंगवार निवासी वार्ड न0 5 खेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंह

 

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*

1.मुकदमा आपराध संख्या 169/23 धारा 2/ 3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना रुद्रपुर।

2.मुकदमा अपराध संख्या 81/23 धारा 147,148,149,307,323,506,120बी भा0द0वि0 चालानी थाना केला खेड़ा।

3.मुकदमा अपराध संख्या 127/18 धारा 307,323,504,506 भा0द0वि0, चालानी थाना रुद्रपुर।

4.मुकदमा अपराध संख्या 469/19, धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट व 436,201,120 बी भा0द0वि0, चालानी थाना रुद्रपुर।

 

*एसटीएफ उत्तराखण्ड टीमः-*

1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह

2. उ0नि0 केजी मठपाल

3. उ0नि0 वन्दना चौधरी

4. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत

5. हे0का0 जगपाल सिंह

6. हे0का0 रविंद्र सिंह

7.हे0का0दुर्गा सिंह पापड़ा

8.हे0का0 गोविंद बिष्ट

9. हे0का0 मनोज बवारी

10. हे0का0 सुरेंद्र सामंत

11. का0गुरवंत सिंह

12. किशन चन्द्र (सविंलाँस)

13.हे0का0 चालक संजय कुमार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news