जी हां,कहते हैं ना बुरे काम का बुरा नतीजा…रुद्रपुर के मटके वाली गली में बच्चों के कपड़ों की दुकान पर बैठकर सीटिया बाजी करने वाले एक रंगीन मिजाज जीजा जी की बीते शनिवार को उनकी पत्नी ने चप्पलों से खूब जमकर खातिरदारी कर दी है …दरअसल रुद्रपुर के मटके वाली गली में अपने साले की दुकान पर बैठकर सीटिया बाजी करने वाले जीजा जी को बीते देर रात उनकी पत्नी ने एक नाबालिक लड़की के साथ रुद्रपुर के काशीपुर बायपास रोड पर स्थित एक नामी होटल से रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया,फिर क्या था काली का रूप धारण किए पत्नी ने अपनी 6 नंबर की चप्पल से मार-मार कर अपने रंगीन मिजाज पति के चेहरे का रंग लाल-पीला कर दिया…
आग बबूला पत्नी ने अपने रंगीन मिजाज प्राणनाथ की कुछ ज्यादा ही पिटाई कर दी और इस दौरान गदरपुर के सकेनिया मोड से खरीदी गई उनकी हाथ की चूड़ियां भी टूट गई…मौके पर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई और रही कही कसर भी पूरी हो गई,रात भर चौकी में पुलिस ने जीजा जी को बैठाए रखा और साले साहब चाह कर भी जीजा जी को चाय पानी नहीं पूछ पाए …उधर साले साहब इसलिए परेशान हो रहे थे कि जीजा ने कर दिया काम गंदा और साला हो गया पूरे बाजार में शर्मिंदा,इस पूरे मामले में पुलिस ने भी दिखा दी होशियारी वादी परिवादी के बीच समझौता होने के बाद दिखाई अपनी लाचारी…
अब चारों तरफ हो रही रंगीन मिजाज जीजा जी की जग हंसाई और सुना है कि अधेड़ उम्र के जीजा ने साले के दुकान में काम करने वाली नाबालिक लड़की फसाई…बताया जा रहा है कि जीजा जी ने जिस नाबालिग लड़की के लिए होटल बुक कराया था,वो लड़की भी साले साहब की दुकान में काम करती है… बताया यह भी जा रहा है कि जीजा जी के लिए होटल में कमरा एक मोबाइल के बड़े व्यापारी ने बुक करवाया था…दरअसल जीजा जी की संगत शुरू से ही खराब रही है,जीजा जी के मित्र मंडली में जुआरी,शराबी और सीटियाबाजों की भरमार है…
बीते शनिवार जब नाबालिक लड़की को लेकर जीजा जी होटल के लिए रवाना हुए तो उनके ही एक परम मित्र ने उनकी पत्नी को मुखबिरी कर पूरे मामले की सूचना दे दी…फिर क्या था जीजा जी के अरमान पूरे होने से पहले ही मौके पर उनकी अर्धांगिनी पहुंच गई और साले साहब के मौजूदगी में ही उन्होंने अपने प्राणनाथ की इतनी पिटाई कर दी कि उनके प्राण पखेरू उड़ने से बच गए … बहरहाल अब इस पूरे मामले को लेकर शहर में लोग खूब कानाफूसी कर रहे हैं और चटखारे ले लेकर जीजा जी के कारनामे के किस्से को सुनकर खूब आनंद उठा रहे हैं।