1.3 C
London
Thursday, November 28, 2024

खुदाई के दौरान सोना मिलने की बात बताकर,नकली सोना कम पैसे में बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने भेजा जेल

तेज तर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नकली सोना दिखाकर असली सोने के आभूषण और पैसे की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

*खुदाई के दौरान सोना मिलने की बातें बताकर सोने को कम दाम में बेचने का झांसा लेकर करते थे ठगी

*1 महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से ठगी में प्रयुक्त नकली सोना बरामद।*

 

दिनांक 04.10.2024 को शनि शर्मा पुत्र नन्हे लाल शर्मा निवासी जोशी कालोनी फुलसुंगी थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर की तहरीर सूचना बाबत दिनांक 21.09.2024 को अज्ञात लोगो के द्वारा सोने की ब्रिकि के नाम पर धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा FIR NO – 267/2024 धारा 318 (4) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिनकी विवेचना उ०नि० विक्रम सिह धामी के सुपुर्द की गयी।

 

अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सोने की ब्रिक्रि के नाम पर 50 हजार रुपये धोखाधड़ी कर ले जाने के अभियोग में अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदया के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में आज दिनांक 05.10.2024 को उ०नि० विक्रम सिंह धामी, अ०उ०नि० चन्द्र प्रकाश बवाडी, कानि० ललित कुमार एसओजी, म० कानि० 13 आंकाक्षी के द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त गण 1. कन्हैयामाली पुत्र हीरालाल माली उम्र 43 वर्ष नि० ग्राम मोहकमपुर थाना टी०पी० नगर मेरठ उ०प्र० 2. संजय राय पुत्र देवाराय उम्र 24 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जिला रायबरेली उ०प्र० 3. मीना देवी पनी देवा उम्र 41 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जितारायबरेली उ०प्र० को मोदी मैदान के किनारे आंचल फेक्ट्री वाले छोर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से झूमरनुमा माला पीली धातु मय घटना प्रयुक्त 01 अदद मोबाईल कीबोर्ड मार्का आईटेल बरंग नीला व नगदी 3340 रुपये तथा एक नायलोन व पोटलीनुमा कपडे का थैला बरामद हुआ अभियोग में धारा 308 (4) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त गण को मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

पुलिस टीम

 

1. निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे

2. निरीक्षक संजय पाठक प्रभारी एसओजी

3. उ०नि० विक्रम सिह धामी

4. उ०नि० सुरेन्द्र रिंगवाल एसओजी

5. अ०उ०नि० चन्द्र प्रकाश बवाडी

6. कानि० ललित कुमार एसओजी

7. कानि० पंकज बिनवाल एसओजी

8. म०कानि० 13 आंकाक्षी

 

वरामदा माल

 

1. झूमरनुमा माला पीली धातु

2. घटना प्रयुक्त 01 अदद मोबाईल किबोर्ड मार्का आईटेल बरंग नीला

3. नगदी 3340 रुपये

4. एक नायलोन व पोटलीनुमा कपडे का थैला

 

गिरफ्तार अभियुक्त

 

1. कन्हेया माली पुत्र हीरालाल माली उम्र 43 वर्ष नि० ग्राम मोहकमपुर थाना टी०पी० नगर मेरठ पू०पी०

 

2.संजय राय पुत्र देवाराप उम्र 24 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जिला रायबरेली यू०पी०

 

3. मीना देवी पत्नी देवा उम्र 41 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जिलारायबरेली यू०पी०

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here