2.7 C
London
Friday, November 29, 2024

उधमसिंहनगर के नए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संभाला चार्ज, नशा,यातायात और महिला सुरक्षा पर होगा पूरा फोकस बोले अपराधी जाएंगे उनकी सही जगह

ऊधमसिंहनगर जिले ने नए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आज शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया आपको बताते चले की मणिकांत मिश्रा 2015 बैच के IPS अधिकारी है..

जिले मैं नासूर बनता जा रहा नशा अपराधों के नियंत्रण, अवैध वसूली, ओवरलोडिंग समेत हादसों पर लगाम लगाने के किये तेज तर्रार IPS अधिकारी मणिकांत मिश्रा को जिले की कमान सौंपी गई है… जिसके बाद अब जिले में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं…बताते चलें IPS मणिकांत मिश्रा काफी तेज़तर्रार अफसर हैं, जिन्होंने बागेश्वर जिले के एसपी रहते हुए नशे तस्करों की पूरी तरह से कमर तोड़ दी थी,एवम आपदा के समय कमांडेंट SDRF रहते हुए खुद ग्राउंड पर उतर कर मोर्चा संभाला था और राहत कार्य मे काफी सहयोग किया था.. बता दें IPS मणिकांत ने SSP उत्तरकाशी रहते हुए भी काफी ततपरता से कार्य करते हुए नशा तस्करी व अन्य अपराधों पर लगाम लगाई थी, जिसके बाद अब एसएसपी मिश्रा की तैनाती ऊधमसिंहनगर जिले में की गई है.. बता दें IPS मणिकांत मिश्रा अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते पहचाने जाते हैं.. प्रदेश में आई आपदा के दौरान IPS मिश्रा SDRF के कमांडेंट के पद पर तैनात थे, जिस दौरान उन्होंने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर मोर्चा संभालते हुए बचावकार्य में हाथ बटाया.. वहीं एसपी उत्तरकाशी रहते हुए भी श्री मिश्रा ने नशाखोरी पर भी अंकुश लगाया था।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here