6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

Big Breaking:पीएम मोदी के उत्तराखंड भ्रमण के चलते जिले मैं सभी प्रकार के भारी वाहन संपूर्ण रूप से रहेंगे प्रतिबंधित

*वीवीआईपी भ्रमण के दौरान दिनांक 12/10/2023 को जनपद उधमसिंहनगर में सभी प्रकार के भारी वाहन संपूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के आदेशानुसार दिनांक 12/10/2023 को जनपद में भारी वाहनों को सम्पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रधानमंत्री भारत सरकार की सुरक्षा एवं कन्टीजेन्सी रूट के तहत रूद्रपुर की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 12.10.2023 की प्रातः 07:00- बजे से अग्रिम आदेश तक जनपद में अन्तर राज्यीय व अन्तर जनपदीय बार्डरों से एवं जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत समस्त प्रकार के भारी वाहन / माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो इन्ट्री ) किया जाता है एवं कन्टीजेन्सी रूट में किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं होगा।

जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है, वही पर तटस्थ रहेगा।

जनपद के एस०एस० हॉस्पिटल सितारगंज, सरकडा बार्डर सितारगंज, बरा चौकी, पुलभटटा बार्डर, लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, तुलसीद्वार, तीनपानी तिराहा, रामपुर बार्डर, तेल मिल तिराहा, जाफरपुर मोड, महतोश मोड, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड रूद्रपुर में विशेषतया भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

*अति आवश्यकीय सेवाओं (जैसे दूध, तेल टैंकर एवं धान के वाहन) का आवागमन यथावत रहेगा।*

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here